जिला प्रमुख नवीन दांदडें

सुकमा/ कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव और जिला पंचायत सीईओ श्री मुकुन्द ठाकुर की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में वर्ष 2016–2023 के सभी लंबित आवासों को प्राथमिकता से तथा 2024–25 के स्वीकृत आवासों को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए गए। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सर्वे कार्य तेज करने और ‘स्पेशल प्रोजेक्ट’ के तहत लंबित आवास शीघ्र पूर्ण करने पर जोर रहा।
समीक्षा बैठक में ‘प्रोजेक्ट उन्नति 2.0’ के तहत मेसन प्रशिक्षण शुरू कर ग्रामीणों को कुशलता व रोजगार देने के निर्देश दिए गए। निर्माण सामग्री आपूर्ति के लिए स्वयं सहायता समूहों को क्लस्टरवार जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। जिला प्रशासन ने मार्च 2026 तक सभी आवास पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। बैठक में जिला समन्वयक आवास श्री राकेश निराला सहित जिला पंचायत के सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




