पालागुड़ा कैम्प क्षेत्र में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में हथियार व विस्फोटक बरामद

जिला प्रमुख नवीन दांदडें 

सुकमा – जिला सुकमा के कैम्प पालागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत सुरक्षा बलों ने नक्सलियों द्वारा जंगल और पहाड़ी क्षेत्रों में छुपाकर रखे गए भारी मात्रा में डंप हथियार एवं विस्फोटक सामग्री बरामद की है। नक्सलियों द्वारा यह सामग्री सुरक्षा बलों को गंभीर नुकसान पहुँचाने की नीयत से छुपाई गई थी।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में जिले में निरंतर नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर 26.11.2025 को कैम्प पालागुड़ा से असिस्टेंट कमांडेंट श्री अजय कुमार (150 वाहिनी सीआरपीएफ) के नेतृत्व में G/F/QAT कंपनी 150 BN सीआरपीएफ एवं जिला बल की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना हुई।

अभियान के दौरान सुबह लगभग 09:15 बजे ग्राम पालागुड़ा इत्तापारा के जंगल-पहाड़ी क्षेत्र में टीम को नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखी गई भारी मात्रा में डंप सामग्री मिली, जिसमें हथियार, विस्फोटक एवं अन्य नक्सली सामग्री शामिल थीं। सुरक्षा बलों ने मौके पर सभी सामग्रियों को कब्जे में लेकर नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। अभियान के बाद सभी जवान सुरक्षित रूप से कैम्प लौट आए।

बरामद नक्सली सामग्री का विवरण:

1. सिंगल शॉट राइफल (ओवर मज़ल लोडिंग) – 05 नग

2. जिलेटिन / विस्फोटक रॉड्स – 35 नग

3. BGL हेड – 07 नग

4. इलेक्ट्रिक डेटोनेटर – 05 नग

5. नॉन-इलेक्ट्रिक डेटोनेटर – 07 नग

6. कॉर्डेक्स वायर – लगभग 40 मीटर

7. नक्सली साहित्य – 01 बैग

8. अस्पताल से संबंधित सामग्री – 01 बैग

9. मल्टीमीटर – 01 नग

10. फ्लेक्सिबल वायर – लगभग 40 मीटर

सुरक्षा बलों की इस संयुक्त कार्रवाई से यह स्पष्ट है कि सुकमा जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान से माओवादियों के मंसूबों पर लगातार चोट पहुँच रही है

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है