तेलीकोट में शिव महापुराण की दिव्य गूँज — छाया विधायक महेश साहू सहित जनप्रतिनिधियों ने किया श्रवण

खरसिया। आज तेलीकोट की पावन धरा पर आयोजित श्री शिव महापुराण कथा में आध्यात्मिकता का अद्भुत वातावरण देखने को मिला। श्री कालेश्वर वैष्णव जी एवं ग्रामवासियों द्वारा आयोजित इस दिव्य कथा के व्यास पीठ पर शिव पुराण के मर्मज्ञ विद्वान पं. डगेश्वर वैष्णव महाराज जी विराजमान रहे, जिनकी मंगलमयी वाणी से श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। इस अवसर पर खरसिया के छाया विधायक महेश साहू जी ने कथा श्रवण कर स्वयं को धन्य महसूस किया। उन्होंने मुख्य आयोजक पंडित श्री कालेश्वर वैष्णव महाराज जी, आयोजन समिति तथा समस्त ग्रामवासियों को हार्दिक धन्यवाद एवं साधुवाद प्रेषित किया। कथा में उनके साथ दिनेश नायडू, रमेश राठौर, महिपाल पंकज जी, रिंकू महंत, नीतेश बरेठ, सुरेंद्र हरदिहा सहित अनेक सहयोगी उपस्थित रहे। सभी ने इस पावन कथा में शामिल होकर अपने आप को सौभाग्यशाली अनुभव किया। तेलीकोट में आयोजित यह दिव्य आध्यात्मिक अनुष्ठान गांव की सांस्कृतिक और धार्मिक एकता का प्रेरक प्रतीक बनकर उभरा।

Amesh Jangadey
Author: Amesh Jangadey