जिला प्रमुख नवीन दांदडें

सुकमा, 28 नवंबर 2025/ कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन तथा जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीआर मंडावी के मार्गदर्शन में विगत दिवस को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत सुकमा, कोंटा एवं छिंदगढ़ विकासखंडों से चयनित साइंस एवं मैथ्स क्लब के कुल 200 बच्चों को संभागीय मुख्यालय बस्तर के लिए रवाना किया गया। बच्चों को हरी झंडी श्री उमाशंकर तिवारी, जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा सुकमा द्वारा दिखाकर रवाना किया गया।
भ्रमण के दौरान बच्चों ने मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, मानव संग्रहालय, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, लामनी पार्क, दंतेश्वरी मंदिर, दलपत सागर, राजमहल एवं बस्तर विश्वविद्यालय का अवलोकन किया। कई बच्चों ने पहली बार हवाई जहाज और रेल अपने सामने देखी, जिसे देखकर वे बेहद उत्साहित और प्रफुल्लित हुए।
शैक्षिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य बच्चों में साइंस और मैथ्स के प्रति अभिरुचि बढ़ाना तथा उन्हें वास्तविक जीवन से जोड़ते हुए विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी प्रदान करना था। मेडिकल कॉलेज में बच्चों ने बायोकेमिस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी विभाग, अत्याधुनिक लैब, म्यूजियम और ओपीडी सहित अनेक सेक्शन का अवलोकन किया। जूनियर डॉक्टर्स और स्टाफ ने बच्चों को चिकित्सा अध्ययन एवं कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया।
इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों से मुलाकात, पढ़ाई की प्रक्रिया, प्रयोगशाला और पुस्तकालय का अवलोकन किया। एयरपोर्ट, बादल, पार्क और अन्य मनोरंजन स्थलों को देखकर बच्चे हर्षित दिखाई दिए।

इस भ्रमण को सफल बनाने में श्री सीताराम सिंह राणा एपीसी, श्री विश्वनाथ सिंह नाग, श्री महेश सिंह सोरी, श्री राजेश कुमार सोनकर, श्री बीरेन्द्रनाथ कुदराम, श्री पुरन नवरतन, श्री परिणीता कश्यप, श्रीमती नसरीन सिद्दीकी, श्री पार्वती ठाकुर आदि का विशेष सहयोग रहा।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




