कलेक्टर श्री ध्रुव ने दोरनापाल निविदा प्रक्रिया निरस्त करने के दिए निर्देश, जांच रिपोर्ट के बाद कार्रवाई

निविदा प्रक्रिया हेतु पुनः कर सकेंगे आवेदन

जिला प्रमुख नवीन दांदडें 

सुकमा, 28 नवंबर 2025। जिले में विकास कार्यों में पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नगर पंचायत दोरनापाल की जारी निविदा प्रक्रिया की विस्तृत जांच कराई गई थी। कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देश पर गठित दो सदस्यीय जांच दल ने सभी अभिलेखों और प्रक्रियाओं का नियमानुसार परीक्षण कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की।

जांच दल ने निविदा प्रक्रिया से जुड़े समस्त दस्तावेजों, प्रक्रियात्मक अनुपालन और नियमों का बिंदुवार विश्लेषण कर स्पष्ट निष्कर्ष दिए। रिपोर्ट में दर्ज अवलोकनों को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर श्री ध्रुव ने नगर पंचायत दोरनापाल की वर्तमान निविदा प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) दोरनापाल श्री एचआर गोंदे को निविदा प्रक्रिया निरस्त करने और नई निविदा प्रक्रिया हेतु पुनः आवेदन आमंत्रित करने की आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने कहा कि किसी भी विकास कार्य में प्रक्रियागत पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता है, और निर्धारित नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है