कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के दिए सख्त निर्देश।

जिला प्रमुख नवीन दांदडें

सुकमा – कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव ने शुक्रवार को जिला चिकित्सालय सुकमा का औचक निरीक्षण कर अस्पताल की कार्यप्रणाली, संसाधनों की स्थिति और मरीजों को प्रदान की जा रही सुविधाओं का विस्तृत मूल्यांकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवश्यक दवाइयों, उपकरणों और सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट एकाउंट ऑफिसर (NHM) श्री भास्कर चौधरी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

दवाइयों और उपकरणों की उपलब्धता के निर्देश

कलेक्टर ध्रुव ने इंजेक्शन कक्ष में पेंटियम इंजेक्शन की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखने, एक्स-रे यूनिट में एक्स-रे फिल्म की समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा फिजियोथेरेपी सेवाओं को नियमित रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नेत्र शाखा में माइक्रोस्कोप की शीघ्र मरम्मत कराने और जन औषधि केंद्र को जल्द शुरू करने पर विशेष जोर दिया, ताकि मरीजों को सस्ती दवाएं मिल सकें।

सीएचसी में सेवाओं के विस्तार और मरम्मत कार्य तेज करने के निर्देश

कलेक्टर ने कोन्टा और दोरनापाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में जिला अस्पताल के नेत्र विशेषज्ञ द्वारा नियमित रूप से मरीजों का उपचार किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही पेइंग वार्ड की मरम्मत CGMAC से शीघ्र कराने, डायलिसिस कक्ष में साफ-सफाई और रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने तथा नर्सिंग स्टेशन के निर्माण को तेज गति से पूरा करने को कहा।

लैब सेवाएं, आयुष्मान कार्ड और मातृ-शिशु स्वास्थ्य पर जोर

निरीक्षण के दौरान उन्होंने लैब में प्रोटोकॉल चार्ट लगाने, जांच रिपोर्ट निर्धारित समय सीमा में डॉक्टरों तक पहुंचाने, इलेक्ट्रोलाइट मशीन के लिए रीजेंट व कार्ट्रिज की उपलब्धता सुनिश्चित करने और माइक्रोबायोलॉजी शाखा में इनक्यूबेटर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

ओटी के लिए निश्चेतना उपकरणों की व्यवस्था भी जल्द पूरी करने को कहा गया।

आयुष्मान भारत योजना की प्रगति बढ़ाने हेतु जिला अस्पताल में दो ऑपरेटरों की तत्काल नियुक्ति के निर्देश दिए गए। लेबर रूम में आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता, दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले मरीजों के MCP कार्ड व टीकाकरण दस्तावेजों की जांच रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करने और एनआरसी में शासन के सभी दिशा-निर्देशों को प्रभावी ढंग से लागू करने पर भी जोर दिया गया।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है