सुकमा जिला मुख्यालय बस स्टैंड चौक एवं महेश चौक में कांग्रेसियों ने मनाया जश्न

जिला प्रमुख नवीन दांदडें 

सुकमा – छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला अध्यक्षों की घोषणा के साथ ही सुकमा जिले में खुशी की लहर दौड़ गई। सुकमा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पसंद के नेता, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी को जिला कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष घोषित किया गया है।

नाम सामने आते ही कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल बन गया। बस स्टैंड चौक और महेश चौक में कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी, आतिशबाजी की और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर इस खुशी का इजहार किया। कार्यकर्ताओं ने हरीश कवासी को शुभकामनाएँ देते हुए इसे संगठन के लिए नया ऊर्जा का क्षण बताया।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है