एनएच रायपुर रोड पर हादसों का कहर,फिर खून से सड़क हुई लाल,अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की हुई दर्दनाक मौत

बिलासपुर:- नेशनल हाईवे नंबर-130 पर तेज रफ्तार और लापरवाही का घातक सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों ने एक बार फिर साफ कर दिया कि हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्थाएं नाकाफी हैं और बेखौफ वाहन चालक सड़क को मौत का मैदान बना रहे हैं। महज कुछ घंटों के अंतराल में दो निर्दोष युवकों ने अपनी जान गंवा दी, जबकि घटनास्थल से दोनों ही मामलों में आरोपी वाहन चालक फरार हो गए।

पहला हादसा भोजपुरी टोल प्लाज़ा के पास हुआ, जहां साँवाताल के कोटवार रविदास अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। अचानक एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि रविदास की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार क्षेत्र में अक्सर तेज गति से दौड़ती गाड़ियां दुर्घटनाओं को न्योता देती हैं, लेकिन निगरानी न होने से चालक बेखौफ रहते हैं। दूसरी घटना पेंड्रीडीह बाईपास के पास अमसेना चौक में दर्ज की गई। कोलडिपो में काम करने वाला झलफा निवासी शोएब खान देर रात में घर लौट रहा था।
तभी एक अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया। गंभीर चोटों के चलते शोएब ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया। यहां भी हादसे के बाद वाहन चालक बिना रुके फरार हो गया। सूचना मिलते ही हिरीं पुलिस दोनों स्थानों पर पहुंची और मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन चालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।लगातार हो रहे हादसों से भय का माहौल है और लोग हाईवे पर कड़ी निगरानी, स्पीड कंट्रोल और रात के समय पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

Ravindra Tandan
Author: Ravindra Tandan