जिला प्रमुख नवीन दांदडें

सुकमा- एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय सुकमा में 6 दिसंबर को एलुमनी मीट 2025 का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें पूर्व छात्रों का उत्साह और विद्यालय परिवार का स्नेह देखते ही बन रहा था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.आर. मंडावी का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य श्री राजीव कुमार ने किया।
अपने प्रेरक उद्बोधन में श्री मंडावी ने जीवन में ध्यानपूर्वक सुनने, लक्ष्य पर केंद्रित रहने और लगातार मेहनत को सफलता की सबसे बड़ी कुंजी बताया। उन्होंने कहा कि पूर्व छात्रों की उपलब्धियाँ विद्यालय के गौरव को एक नई ऊँचाई देती हैं और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुँचे पूर्व छात्रों ने ईएमआरएस में बिताए अपने संघर्षों, अनुभवों और शैक्षणिक यात्राओं को साझा किया, जिससे वर्तमान छात्र गहराई से प्रेरित हुए। इसी दौरान एलुमनी टीम और स्कूल टीम के बीच रोमांचक वॉलीबॉल मैच ने पूरे आयोजन का माहौल उत्साह से भर दिया। खेल समाप्ति के बाद सभी अतिथियों के लिए स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई। समापन सत्र में प्राचार्य श्री राजीव कुमार ने सभी पूर्व विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न एवं उपहार प्रदान कर सम्मानित किया तथा उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




