मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान

जिला प्रमुख नवीन दांदडें 

सुकमा – जिले में मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के तेरहवें चरण की शुरुआत को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव ने सोमवार को मलेरिया जांच करवाई।

साथ ही जिला स्तरीय अधिकारियों अनुविभागीय अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने भी मलेरिया जांच करवाई।

कलेक्टर श्री ध्रुव ने कहा कि मलेरिया उन्मूलन तभी संभव है जब हम सभी स्वयं जागरूक होंगे और आसपास के लोगों को भी प्रेरित करेंगे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीमों को निर्देशित किया कि घर-घर सर्वे के दौरान शत प्रतिशत जांच और त्वरित उपचार सुनिश्चित किया जाए।

सुकमा जिले में मलेरिया मुक्त अभियान के तहत सर्वे दलों द्वारा सभी ग्राम पंचायतों, आश्रम-हॉस्टल, पोटा केबिन और सुरक्षा बल कैंपों में व्यापक स्तर पर मलेरिया जांच की जाएगी।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है