ट्रक में भरा 500 कट्टा अवैध धान जप्त, उड़ीसा से छत्तीसगढ़ में खपाने की फिराक में था तस्कर गिरोह

राजधानी से जनता तक न्यूज/ चरण सिंह क्षेत्रपाल 

गरियाबंद/देवभोग -छत्तीसगढ़ शासन द्वारा धान खरीदी सत्र के दौरान अवैध धान परिवहन एवं भंडारण पर रोकथाम हेतु सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी केवल पंजीकृत किसानों से, निर्धारित खरीदी केंद्रों में एवं वैध दस्तावेजों के आधार पर की जाती है। इसके विपरीत अवैध धान परिवहन और तस्करी दंडनीय अपराध है।

इन्हीं निर्देशों के अनुपालन में थाना देवभोग पुलिस द्वारा सीमा क्षेत्र में सघन गश्त, सक्रिय मुखबिर तंत्र और निगरानी के माध्यम से अवैध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 09.12.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि उड़ीसा राज्य से एक ट्रक में भारी मात्रा में धान लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने की योजना बनाई जा रही है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना देवभोग पुलिस टीम उरमाल के पास पहुँची और संदिग्ध ट्रक वाहन क्रमांक सीजी 04 एसएच 9374 को रोककर जांच की गई। जांच में ट्रक के अंदर कुल 500 कट्टा धान भरा पाया गया।जब वाहन चालक से धान संबंधी परिवहन के वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया, तो किसी भी प्रकार का दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। दस्तावेजों की अनुपस्थिति तथा परिस्थितिजन्य तथ्यों के आधार पर स्पष्ट हुआ कि उक्त धान को उड़ीसा से छत्तीसगढ़ सीमा में अवैध रूप से खपाने की मंशा थी। प्रथम दृष्टया मामला अंतर–राज्यीय अवैध धान परिवहन का पाए जाने पर थाना देवभोग द्वारा ट्रक एवं धान को विधिवत जप्त कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

जप्त धान – 500 कट्टा

जप्त वाहन – ट्रक क्रमांक सीजी 04 एसएच 9374

जप्ती स्थल – उरमाल के पास, थाना देवभोग

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है