राजधानी से जनता तक/ योगेन्द्र राठौर

बिलासपुर। बिलासपुर रेल हादसे के मामले में रेलवे बोर्ड ने कड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। कमीशन ऑफ रेलवे सेफ्टी (CRS) की प्राथमिक रिपोर्ट सामने आते ही बिलासपुर डीआरएम राजमल खोईवाल सहित दो वरिष्ठ अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया गया है।
4 नवंबर को बिलासपुर के पास लाल खदान स्टेशन में खड़ी मालगाड़ी से मेमू लोकल ट्रेन की टक्कर में लोको पायलट विद्यासागर समेत 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। प्रारंभिक जांच में दुर्घटना की वजह “Error in Train Operation” — यानी ट्रेन संचालन में गंभीर खामी को बताया गया है।
CRS रिपोर्ट के आधार पर रेलवे बोर्ड ने देर रात कार्रवाई करते हुए बिलासपुर डीआरएम के पद पर बदलाव किया है। वेस्टर्न रेलवे के उमेश कुमार को नया डीआरएम बनाया गया है। वहीं प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता (PCEE) राजीव कुमार बर्नवाल को ईस्ट सेंट्रल रेलवे में ट्रांसफर कर उनके स्थान पर आरके चौधरी की नियुक्ति की गई है।
इससे पहले भी रेलवे बोर्ड ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सीनियर DOP मसूद आलम को फोर्स लीव भेज दिया था और उनकी जगह शशांक कोष्टा को नया सीनियर DOP बनाया गया था
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




