15 दिसंबर को विद्यालयों का सामाजिक अंकेक्षण
जिला प्रमुख नवीन दांदडें
सुकमा/ छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान 2025 के द्वितीय चरण के अंतर्गत सुकमा जिले के 227 डी-ग्रेड विद्यालयों का सामाजिक अंकेक्षण 15 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.आर. मंडावी ने बताया कि प्रथम चरण का सामाजिक अंकेक्षण 8 अक्टूबर 2025 को जिले के सभी 1,033 शासकीय एवं अनुदान प्राप्त विद्यालयों में संपन्न हुआ था, जिसमें जनप्रतिनिधि, पालक, विद्यालय प्रबंधन समिति, सेवानिवृत्त शिक्षक, भूतपूर्व छात्र एवं गणमान्य नागरिकों की व्यापक सहभागिता रही। प्रथम चरण के परिणामों के आधार पर विद्यालयों को ए, बी, सी एवं डी ग्रेड में वर्गीकृत किया गया है।
द्वितीय चरण में डी-ग्रेड प्राप्त विद्यालयों की वास्तविक स्थिति का पुनः आकलन कर शैक्षणिक गुणवत्ता, अधोसंरचना एवं शिक्षण व्यवस्था में सुधार हेतु ठोस कार्ययोजना तैयार की जाएगी। अभियान का उद्देश्य सतत निगरानी, जवाबदेही एवं सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से जिले के प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




