पार्षदों के लिए बैठक कक्ष आबंटित करने की मांग, नेता प्रतिपक्ष ने निगम आयुक्त को लिखा पत्र

कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा में पार्षदों को बैठक व्यवस्था के लिए स्थायी कक्ष उपलब्ध नहीं होने का मुद्दा उठाते हुए नेता प्रतिपक्ष एवं वार्ड क्रमांक 44 के पार्षद कृपाराम साहू ने इस संबंध में निगम आयुक्त को पत्र लिखकर पार्षदों के लिए पृथक बैठक कक्ष आबंटित करने की मांग की है। पत्र में नेता प्रतिपक्ष ने उल्लेख किया है वार्डों की जनसमस्याओं के निराकरण को लेकर पार्षदों का निगम मुख्यालय में नियमित आना-जाना होता है, लेकिन बैठक कक्ष की व्यवस्था नहीं होने के कारण उन्हें काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। अधिकारियों से चर्चा एवं समस्याओं से अवगत कराने के दौरान पार्षदों को इधर-उधर भटकना पड़ता है, जिससे कार्य प्रभावित होता है। कृपाराम साहू ने मांग की है कि पार्षदों की बैठक व्यवस्था के लिए एक समुचित कक्ष आबंटित किया जाए, जिसमें टेबल, कुर्सी, एसी, भृत्य एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, ताकि जनप्रतिनिधि सुचारू रूप से अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें। नेता प्रतिपक्ष ने निगम प्रशासन से इस मांग पर शीघ्र निर्णय लेने का आग्रह किया है, ताकि पार्षदों को कार्य के दौरान होने वाली असुविधाओं से राहत मिल सके।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है