जिला प्रमुख नवीन दांदडें

सुकमा – जिला सुकमा में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना तोंगपाल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने ₹9,40,500 कीमत के गांजा एवं एक मोटरसाइकिल सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सुकमा श्री किरण गंगाराम चव्हाण के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रोहित कुमार साह एवं श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी तोंगपाल श्री मनीष कुंवर के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।
दिनांक 15 दिसंबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति पुसपाल की ओर से जगदलपुर की ओर गांजा लेकर जा रहा है। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए थाना तोंगपाल पुलिस ने एन.एच. 30 पर नारकोटिक्स जांच नाका लगाकर घेराबंदी की और संदिग्ध को पकड़ लिया।
पकड़े गए व्यक्ति के पास मोटरसाइकिल क्रमांक CG-26-E-0653 थी, जिसके पीछे सफेद प्लास्टिक बोरी में गांजा रखा हुआ था। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जगदेव नाग, पिता बोटीराम नाग, उम्र 35 वर्ष, निवासी पैदापारा ओलेर, थाना पुसपाल, जिला सुकमा बताया।
तलाशी के दौरान प्लास्टिक बोरी से 18.810 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत ₹9,40,500 आंकी गई है।
इस संबंध में थाना तोंगपाल में अपराध क्रमांक 30/2025, धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपी को दिनांक 16 दिसंबर 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मी
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी तोंगपाल निरीक्षक श्री अविलाष टंडन सहित
प्र.आर. 989 राजेन्द्र मंडावी,
प्र.आर. 311 फागूराम बट्टी,
प्र.आर. 609 हरेन्द्र यादव,
प्र.आर. 1025 थनीराम लहरे,
आर. 2263 प्रकाश शाह,
आर. 2239 रोशन गुप्ता का विशेष योगदान रहा।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




