कोरबा। कोरबा वनमंडल अंतर्गत बालको वन परिक्षेत्र में हाथियों का आतंक लगातार बना हुआ है। देर रात ग्राम गौर बोरा, ग्राम पंचायत अजगर बहार में हाथी के हमले से एक ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान महेंदा सिंह मंझवार (45) के रूप में हुई है।


जानकारी के अनुसार, महेंदा सिंह अपने घर में सो रहा था, तभी जंगल से भटककर आए हाथी ने घर में घुसकर उत्पात मचाया और उसे कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी और भय का माहौल बन गया
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। वन विभाग ने क्षेत्र में निगरानी बढ़ाते हुए ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है।
Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com




