किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी ने आंदोलन का ऐलान किया है। किसानों के समर्थन में कांग्रेस सोमवार को एनएच-30 पर चक्का जाम करेगी।

जिला प्रमुख नवीन दांदडें 

सुकमा – कांग्रेस द्वारा किसानों की 3 सूत्रीय मांगों को लेकर पूर्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से कांग्रेस में नाराज़गी है। इसी के विरोध में यह आंदोलन किया जा रहा है।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष हरीश कवासी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है और जब तक उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन की अनदेखी के चलते कांग्रेस को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है।

सोमवार को होने वाले इस चक्का जाम के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पूरी तरह बंद रखा जाएगा, जिससे आवागमन प्रभावित रहने की संभावना है। प्रशासन को पहले ही आंदोलन की सूचना दे दी गई है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है