सुकमा में नये कलेक्टर श्री अमित कुमार ने किया पदभार ग्रहण ,सभाकक्ष में विभागीय अधिकारियों से ली परिचयात्मक जानकारी

जिला प्रमुख नवीन दांदडें

सुकमा – जिले के नवनियुक्त कलेक्टर श्री अमित कुमार ने शुक्रवार 19 दिसंबर को संयुक्त जिला कार्यालय में अपने पद का कार्यभार ग्रहण किया। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2019 बैच के अधिकारी श्री अमित कुमार पूर्व में आयुक्त नगर पालिक निगम बिलासपुर के रूप में पदस्थ रहे।  इसके साथ ही कलेक्टर श्री अमित कुमार ने कार्यभार ग्रहण के उपरांत सभाकक्ष में सभी जिला प्रमुख अधिकारियों से परिचयात्मक जानकारी लेकर उन्होंने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री कुमार ने अधिकारियों से अपेक्षा व्यक्त की कि उन्हें सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी, पारदर्शिता एवं सेवा भाव के साथ करें। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करना हम सभी का मूल कर्तव्य है। प्रत्येक योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें।
इस अवसर पर जिला पंचायत सुकमा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मुकुन्द ठाकुर, तहसीलदार सहित अन्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है