जिला प्रमुख नवीन दांदडें

न्यायालयीन प्रकरण के संबंध में आज दिनांक 19/12/2025 को सुकमा जिले के उप पुलिस अधीक्षक (DySP) श्री तोमेश वर्मा जिला न्यायालय दंतेवाड़ा आए हुए थे।
इसी दौरान दंतेवाड़ा के बाजार क्षेत्र में एक युवक एवं एक युवती ने अचानक चाकू से DySP श्री तोमेश वर्मा पर हमला कर दिया। हमले में DySP घायल हो गए।
प्रथम दृष्टया जानकारी के अनुसार, DySP एवं आरोपियों के बीच दुर्ग जिले की अदालत में चल रहे एक पुराने प्रकरण को ही इस हमले का कारण माना जा रहा है। हालांकि, पुलिस द्वारा पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।
घायल DySP श्री तोमेश वर्मा को जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों के अनुसार उनकी स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घटना के बाद हमलावर युवक एवं युवती को दंतेवाड़ा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस अन्य संभावित पहलुओं की भी जांच कर रही है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




