खैरागढ़/रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित महंत कॉलेज के पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों का शैक्षणिक टूर शनिवार 20 दिसम्बर को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान विद्यार्थियों ने खैरागढ़ स्थित इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय तथा प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण छिन्दारी डेम का भ्रमण किया। इस शैक्षणिक यात्रा का उद्देश्य विद्यार्थियों को कक्षा की पढ़ाई से बाहर निकलकर व्यावहारिक ज्ञान और सामाजिक-सांस्कृतिक समझ प्रदान करना था।

इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक महत्व को करीब से जाना। विद्यार्थियों को बताया गया कि किस तरह यह विश्वविद्यालय कला, संगीत और संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। विद्यार्थियों ने परिसर, शैक्षणिक गतिविधियों और कला से जुड़े विभिन्न विभागों की जानकारी प्राप्त की, जो पत्रकारिता के अध्ययन में विषयगत समझ को और व्यापक बनाती है।
इसके पश्चात विद्यार्थियों ने छिन्दारी डेम का भ्रमण किया, जहां उन्हें प्राकृतिक संसाधनों, जल प्रबंधन और पर्यावरणीय संतुलन के विषय में जानकारी दी गई। डेम के आसपास के प्राकृतिक दृश्य विद्यार्थियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे, साथ ही यहां उन्होंने पर्यटन और विकास से जुड़े पत्रकारिता के पहलुओं को भी समझा।
इस शैक्षणिक टूर में महंत कॉलेज के पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष आरपी दुबे, प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी गायक दिलीप षड़ंगी सहित उनके साथ विभाग के बीएएमसी और पीजीडीजे के छात्र-छात्राओं में मुस्कान ठाकुर, यज्ञ कुमार ठाकुर, ट्विंकल शर्मा, मोहन चौहान, अभिनव शाह, प्रांजल सरकार, सबीर सरकार, शिल्पी विश्वास, जयदेव रेड्डी, संगम दुबे, ईश्वर नवरंगे, सुशील जगत, संतोष द्विवेदी, प्रदीप रावत, श्रीराम साहू, तेजेश्वरी साहू, हृदय साहू, प्रेमा देवांगन, लोकेश्वरी सिन्हा, हिमांशु संघनी, राजेश साहू, भूपेश धीरही, गगन तिवारी, शिवा, दीपांशु तिवारी, लक्ष्मी रजक एवं भूतपूर्व छात्र एवं पत्रकार जयदास मानिकपुरी मौजूद रहे। अतिथियों ने विद्यार्थियों को पत्रकारिता के क्षेत्र में व्यावहारिक अनुभव, फील्ड रिपोर्टिंग और सामाजिक जिम्मेदारी के महत्व पर मार्गदर्शन दिया।
विद्यार्थियों ने इस शैक्षणिक टूर को ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताते हुए भविष्य में ऐसे और शैक्षणिक भ्रमण आयोजित करने की मांग की।




