अनु मंडावी बने सुकमा भाजपा आदिवासी मोर्चा के जिलाध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

जिला प्रमुख नवीन दांदडें

सुकमा – जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर डोलेरास निवासी भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ एवं जुझारू कार्यकर्ता अनु मंडावी को भाजपा आदिवासी मोर्चा सुकमा का जिलाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर संगठन में हर्ष का माहौल है।
इस अवसर पर आदर्श भाजपा नेता, प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य हुंगाराम मरकाम ने अनु मंडावी को गमछा पहनाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उनकी नियुक्ति से छिंदगढ़ ब्लॉक सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर देखी जा रही है।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अनु मंडावी ने अपनी नियुक्ति पर भाजपा जिला अध्यक्ष माननीय धनीराम बारसे जी सहित प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका निर्वहन वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ करेंगे तथा संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए निरंतर कार्य करेंगे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है