चन्द्रदीप यादव/राजधानी से जनता तक/बलरामपुर, रामानुजगंज

बलरामपुर :- बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में युवक की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पैसे निकालने को लेकर हुए विवाद में आरोपी ने युवक पर हमला किया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। मामला चांदो थाना क्षेत्र के ग्राम घोड़ासोत मड़वा की है।
प्राप्त जानकारी के अनुशार बलरामपुर जिला के थाना चांदो में शिकायतकर्ता केयर सोनवानी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 20 दिसंबर की रात लगभग 9 बजे उसके छोटे भाई सुरेश सोनवानी ने बताया कि उनके भाई मेवालाल सोनवानी की उसी रात करीब 8:30 बजे मौत हो गई है।
पैसे निकालने को लेकर हुआ विवाद केयर सोनवानी के अनुसार, 16 दिसंबर की शाम को आरोपी बितन अगरिया, मेवालाल के घर गया था। इसी दौरान मेवालाल ने बितन अगरिया की शर्ट की जेब से पैसे निकालकर गिनना शुरू कर दिया। इस बात पर आरोपी ने आपत्ति जताई और “मेरे पैकेट से पैसे कैसे निकाल रहा है” कहकर मेवालाल को हाथ-मुक्के और डंडे से सिर पर मारा।
सिकायत के बाद मामला हुवा दर्ज
शिकायतकर्ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 103(1) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तत्काल एक टीम गठित की गई। टीम ने ग्राम सुखरी खाड़ मड़वा निवासी आरोपी बितन अगरिया को तलाश कर हिरासत में लिया और
कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। इसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




