राजधानी से जनता तक रायपुर

कहते हैं कि जब इंसान कुछ कर गुजरने की ठान लेता है, तो बड़ी से बड़ी मुश्किलें भी आसान हो जाती हैं। इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मंदिर हसौद की छात्राओं ने, जिन्होंने मेहनत, अनुशासन और टीम भावना के बल पर रस्साकसी प्रतियोगिता में शानदार सफलता हासिल की।
इन बालिका खिलाड़ियों ने क्रमशः जोन स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय और जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में विजय प्राप्त करते हुए सांसद खेल महोत्सव 2025 तक का सफर तय किया। रायपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन समारोह पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, रायपुर में आयोजित हुआ।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर आरंग विकासखंड की अंडर-19 बालिका वर्ग की टीम को रस्साकसी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर नगद ₹11,000, प्रशस्ति पत्र एवं पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
पुरस्कृत खिलाड़ियों में प्रिया धृतलहरे, छाया बंजारे, अदिति यादव, नंदनी पटेल, अमृता सिंह, रितिका गायकवाड़, नीतू मार्कण्डेय, नेहा साहू, दीपिका बघेल एवं नीलम परमार शामिल रहीं।
खिलाड़ियों ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने कोच एवं व्यायाम शिक्षिका मनप्रीत कौर भाटिया को देते हुए उनके मार्गदर्शन के प्रति आभार व्यक्त किया। इस उपलब्धि पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री दिनेश शर्मा, ब्लॉक क्रीड़ा अधिकारी श्री राकेश प्रधान, संस्था के प्राचार्य श्री शिवपाल सिंह चंद्रा सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




