ब्यूरो:-भरत विहान दुर्गम

बीजापुर। रजा यूनिटी फाउंडेशन द्वारा शुक्रवार को जिला कलेक्टर बीजापुर को एक ज्ञापन सौंपकर रायपुर में मुस्लिम समुदाय के साथ कथित अनुचित व्यवहार और बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे अत्याचारों का मुद्दा उठाया गया।
ज्ञापन में फाउंडेशन ने आरोप लगाया कि हाल ही में रायपुर शहर में मुस्लिम समुदाय के कुछ व्यक्तियों को बिना किसी ठोस कारण के सर्वे के नाम पर पूछताछ एवं पुलिस हिरासत में लिए जाने की सूचनाएं सामने आई हैं। संस्था का कहना है कि इस प्रकार की घटनाएं न केवल संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन हैं, बल्कि सामाजिक सौहार्द पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालती हैं।
फाउंडेशन ने प्रशासन से मांग की है कि उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर यह स्पष्ट किया जाए कि किन वैधानिक आधारों पर कार्रवाई की गई तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी नागरिक के साथ मानसिक या शारीरिक उत्पीड़न न हो।
इसके साथ ही ज्ञापन में बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचारों का भी उल्लेख किया गया। संस्था ने भारत सरकार से इस विषय को गंभीर मानवाधिकार संकट मानते हुए राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आवश्यक कदम उठाने की अपील की है, ताकि वहां अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित किया जा सके।
रजा यूनिटी फाउंडेशन ने बताया कि संगठन सामाजिक सद्भाव, समानता और मानवाधिकारों की रक्षा के लिए निरंतर कार्य करता रहा है और प्रशासन से दोनों ही मामलों में संवेदनशीलता के साथ उचित कार्रवाई की अपेक्षा करता है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




