कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र, आंगनवाड़ी, धान खरीदी केंद्र का किया निरीक्षण

जिला प्रमुख नवीन दांदडें
सुकमा – कलेक्टर श्री अमित कुमार ने विकासखंड कोंटा के तहत दोरनापाल एवं जगरगुण्डा क्षेत्र का दौरा कर स्वास्थ्य, सड़क, खाद्यान्न वितरण, धान खरीदी एवं आंगनवाड़ी सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को शासन की योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ आम नागरिकों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान एडिशनल एसपी श्री रोहित शाह, एसडीओ फॉरेस्ट दोरनापाल श्री संजय सुमित सुर्वणे, एसडीएम कोंटा श्री सुभाष शुक्ला, सीईओ कोंटा श्री सुमित कुमार ध्रुव, डिप्टी कलेक्टर श्री रविशंकर वर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोरनापाल का निरीक्षण
कलेक्टर श्री अमित कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोरनापाल में लेबर रूम, पैथोलॉजी रूम, ओपीडी एवं जनरल वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नाइट शिफ्ट में स्टाफ की उपस्थिति की जानकारी ली तथा मरीजों से सीधे संवाद कर अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में फीडबैक लिया। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को शासन की स्वास्थ्य योजनाओं से प्राथमिकता से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। पीएचसी, सीएचसी एवं जिला अस्पताल स्तर पर सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने कहा गया। साथ ही संबंधित आवश्यक दस्तावेज तीन दिवस के भीतर जमा कराने के निर्देश दिए गए, ताकि डीबीटी के माध्यम से हितग्राहियों को शीघ्र भुगतान किया जा सके।
कलेक्टर श्री कुमार ने स्वास्थ केंद्रों में गर्भवती महिलाओं को नियमित रूप से गर्म एवं पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने, ब्लड टेस्ट रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में देने तथा एम्बुलेंस व्यवस्था को संवेदनशीलता के साथ संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने तथा भोजन बनाने वाले महिला समूह से चर्चा कर गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
जगरगुण्डा पीडीएस भवन में राशन वितरण व्यवस्था की समीक्षा
जगरगुण्डा स्थित पीडीएस भवन में कलेक्टर श्री कुमार ने राशन वितरण की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने ई-केवाईसी को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि हितग्राहियों की राशन कटौती न हो और उन्हें अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े।
इसके लिए आधार कार्ड निर्माण कार्य को भी युद्ध स्तर पर तेज करने के निर्देश दिए गए।
सड़क निर्माण, धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण
धान खरीदी केंद्र जगरगुण्डा के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर कुमार ने टोकन व्यवस्था, बारदाना उपलब्धता एवं अद्यतन धान खरीदी की जानकारी ली। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण धान खरीदी हेतु चबूतरा निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। दोरनापाल–जगरगुण्डा मार्ग पर निर्माणाधीन पुल एवं सड़क का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर श्री कुमार ने कार्य को गुणवत्तापूर्वक एवं समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
आंगनवाड़ी केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निरीक्षण
कलेक्टर ने जगरगुण्डा आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर बच्चों से संवाद किया। इस दौरान केंद्र में गैस एवं रिफिलिंग व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए, ताकि बच्चों को समय पर पोषण आहार उपलब्ध हो सके। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जगरगुण्डा में कलेक्टर ने मौसमी बीमारियों से संबंधित दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने मलेरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम हेतु मच्छरदानी के उपयोग पर जनजागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगरगुण्डा का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य सुनिश्चित करने एवं कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




