जिला प्रमुख नवीन दांदडें

सुकमा – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान से जुड़ी महिला स्व-सहायता समूहों को कलेक्टर श्री अमित कुमार निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत श्री मुकुंद ठाकुर के मार्गदर्शन में सामाजिक-आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। जिले के अंतिम छोर पर स्थित विकासखंड कोंटा के राधा कृष्णा महिला स्व-सहायता समूह से जुड़ी अर्पणा बोस ढोेंद्रा, निवासी कोंटा, का 17 अक्टूबर 2025 को आकस्मिक निधन हो गया था।
इस दुःखद घटना के पश्चात जिला प्रशासन के निर्देशानुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के सहयोग से अर्पणा बोस के खाते से संबद्ध प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत बीमा प्रस्तुत किया गया। यह भारतीय स्टेट बैंक, शाखा कोंटा में आवश्यक दस्तावेजों के साथ विधिवत रूप से जमा किया गया।
बैंक शाखा द्वारा सभी औपचारिकताओं को समयबद्ध तरीके से पूर्ण कर क्लेम प्रकरण को उच्च कार्यालय प्रेषित किया गया। परिणामस्वरूप बीमा योजना के अंतर्गत मृतक सदस्य के नामिनी टिंकू बोस (पुत्र) को 26 दिसम्बर 2025 को राशि 2.00 लाख रुपये की स्वीकृति एवं भुगतान किया गया।
इस पूरी प्रक्रिया में बिहान परियोजना की पीआरपी, एफएलसीआरपी तथा भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सराहनीय सहयोग रहा, जिससे शोकाकुल परिवार को आर्थिक संबल मिल सका।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




