संवाददाता अशोक मनहर

मानव मानव एक समान के नारों से गूंजेगा सरसीवा नगर
सरसीवा= हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 जनवरी को सतनामी अधिकारी कर्मचारी संघ सरसीवा एवं सभी विभागों द्वारा संत शिरोमणि परम पूज्य बाबा गुरुघासीदास जयंती का आयोजन किया गया है जिसमें सतनामी समाज के सभी कर्मचारी गढ़ आम नागरिक शामिल होंगे , आपको बता दे कि यह कार्यक्रम बाबा के संदेश मनखे मनखे एक समान को लेकर आयोजित की गई जिसमें बाबा गुरुघासीदास जी की जयंती को उजागर किया गया ,. यह संदेश सभी मानव समाज के लिए आवश्यक है, और मानना भी चाहिए
बाबा जी हमेशा मानव को एक ही समझा है और मानवता की ओर चलने का संदेश भी दिया है
कार्यक्रम का रूपरेखा कुछ इस प्रकार है, सतनाम संदेश यात्रा प्रातः 10 बजे प्रारंभ होगा एवं पालो ध्वजारोहण मुख्य जयस्तंभ में 5 बजे आहूत किया जाएगा एवं भंडारा सामूहिक भोज सायं 6 बजे 7:30 बजे तक किया गया है
पंथी नृत्य सतनाम भजन रात्रि 8 बजे प्रारंभ किया जाएगा जिसमें क्षेत्र के महान कलाकारों द्वारा प्रस्तुति किया जाएगा
अत आप सभी से निवेदन है 1 जनवरी 2026 को अधिक से अधिक संख्या में आकर कार्यक्रम को सफल बनाए
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




