राजधानी से जनता तक कोरबा। शहर के व्यस्त पावर हाउस रोड क्षेत्र में शुक्रवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एसएस प्लाजा में अचानक भीषण आग लग गई। आग की शुरुआत पद्मिनी ज्वेलर्स के ऊपर स्थित दुकानों से हुई, जिसने कुछ ही देर में आसपास की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की तीव्रता इतनी अधिक रही कि खबर लिखे जाने तक उस पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका था।


आग लगते ही दुकानदारों और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। अपनी-अपनी दुकानों को बचाने के प्रयास में लोग आनन-फानन में सामान बाहर निकालते नजर आए। इस दौरान कुछ दुकानों की छत और ढांचा गिरने की भी जानकारी सामने आई है, जिससे आग बुझाने का कार्य और अधिक चुनौतीपूर्ण हो गया।
सूचना मिलते ही सीएसईबी की डीएसपीएम इकाई की दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया। आग की भयावहता को देखते हुए जिले के अन्य औद्योगिक उपक्रमों से भी अतिरिक्त फायर ब्रिगेड मंगाई जा रही है। दमकलकर्मी लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं।
प्रारंभिक तौर पर आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।
फिलहाल आग से हुए नुकसान का आकलन नहीं हो सका है। प्रशासन और दमकल विभाग स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद ही वास्तविक क्षति का आंकलन किया जा सकेगा। घटना से व्यापारियों में गहरी चिंता व्याप्त है, वहीं शहरवासियों की निगाहें राहत एवं बचाव कार्य पर टिकी हुई हैं।
Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com




