सारंगढ़ में पत्रकारिता का महाकुंभ: प्रशासनिक समर्थन से बढ़ा उत्साह, 11 जनवरी को रचेगा इतिहास

संवाददाता अशोक मनहर

सारंगढ़ जिले में पत्रकारिता, साहित्य और संवाद का ऐतिहासिक संगम रचने की तैयारियां जोरों पर हैं। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय पत्रकार कार्यशाला एवं रात्रिकालीन कवि सम्मेलन को लेकर जिले में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में आज अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को कार्यक्रम का औपचारिक निमंत्रण सौंपा, जिसे प्रशासन की ओर से भरपूर सराहना और समर्थन मिला।

समिति के सदस्यों ने आज कलेक्टर संजय कन्नौजे, पुलिस अधीक्षक आँजनेय वार्ष्णेय, खाद्य अधिकारी गणेश कुमार कुर्रे, अपर कलेक्टर एस. के. टंडन, डिप्टी कलेक्टर उमेश कुमार साहू एवं जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडे से भेंट कर 11 जनवरी को आयोजित होने वाले इस भव्य आयोजन की रूपरेखा साझा की। सभी अधिकारियों ने कार्यक्रम की गरिमा, उद्देश्य और पत्रकार हित में किए जा रहे प्रयासों की खुलकर सराहना की तथा अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का आश्वासन भी दिया। गौरतलब है कि 11 जनवरी को गुरु घासीदास पुष्पबाटिका, सारंगढ़ में आयोजित होने वाला यह आयोजन न केवल पत्रकारों के लिए प्रशिक्षण और संवाद का सशक्त मंच बनेगा, बल्कि रात्रिकालीन कवि सम्मेलन के माध्यम से साहित्य प्रेमियों के लिए भी यादगार पल लेकर आएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव, प्रदेश उपाध्यक्ष जगन्नाथ पाणिग्राही, कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा सहित सांसद, विधायक एवं कई जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति प्रस्तावित है। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के इस प्रयास को प्रशासनिक समर्थन मिलने से जिले के पत्रकारों में नया उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ है। पत्रकारों का मानना है कि यह आयोजन न केवल उनकी सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों पर केंद्रित रहेगा, बल्कि पत्रकारिता के मूल्यों को सशक्त करने की दिशा में भी मील का पत्थर साबित होगा। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम की सराहना और सहभागिता के आश्वासन के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि सारंगढ़ 11 जनवरी को पत्रकारिता और साहित्य का केंद्र बनने जा रहा है। जिले भर के पत्रकारों, साहित्यकारों और आम नागरिकों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, और सभी को एक ऐतिहासिक, प्रेरणादायी व यादगार आयोजन का बेसब्री से इंतजार है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है