समोदा मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने विक्रांत सोनकर ने की मांग

समोदा मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने विक्रांत सोनकर ने की मांग

राजधानी से जनता तक रायपुर

समोदा/ नगर पंचायत समोदा के भीमराव अम्बेडकर वॉर्ड के पार्षद विक्रांत संतोष सोनकर ने स्थानीय विधायक एवं केबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब से नगर पंचायत समोदा क्षेत्र मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग की। पार्षद विक्रांत सोनकर ने बताया की लोगो के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नगर मे नही मिल पाने से दूर जाना पड़ता है। चुकी समोदा आसपास के क्षेत्रों का केंद्र बिंदु है तो अत्यधिक मात्रा मे लोग यहां इलाज के लिए आते हैँ जिससे नगर मे स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र मे दवाब बढ़ जाता है। उन्होंने कहा की बहुत दिनों से समोदा मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग क्षेत्रवासियों द्वारा की जा रही है। ज्ञात हो की पूर्व मे यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृत प्रदान की जा चुकी थी जिसके बाद इसके भवन के लिए जगह आरक्षित भी किया जा चुका है। सुशासन त्योहार मे भी लोगो ने इसकी मांग किये थे जो की शासन द्वारा निर्धारित मापदंड मे सही पाए जाने पर हॉस्पिटल के लिए प्रस्तावित किया गया था।

Ishwar Naurange
Author: Ishwar Naurange