राज्य चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड छ. ग. शासन के अध्यक्ष ध्रुव कुमार मिर्धा जी का रामपुर विधानसभा प्रवास; अटल स्मृति संगोष्ठी में हुए शामिल

कोरबा ~  29 दिसंबर को छत्तीसगढ़ राज्य चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड छ.ग. शासन के अध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा) श्री ध्रुव कुमार मिर्धा जी जिला कोरबा, विधानसभा रामपुर प्रवास के दौरान ग्राम बरपाली पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृति में आयोजित ‘अटल स्मृति संगोष्ठी’ में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की।

अटल जी के विजन से गढ़ा गया छत्तीसगढ़ : ध्रुव कुमार मिर्धा जी

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए श्री मिर्धा ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा और जनकल्याण को समर्पित रहा। उन्होंने कहा कि अटल जी द्वारा रखी गई छत्तीसगढ़ की मजबूत नींव ही आज राज्य को विकास की नई ऊँचाइयों तक ले जा रही है। उनके विचार, सिद्धांत और आदर्श हम सभी के लिए सदैव मार्गदर्शक बने रहेंगे।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

जोगेश लम्बा (पूर्व महापौर, कोरबा),टिकेश्वर राठिया (अजजा प्रदेश उपाध्यक्ष),रेणुका राठिया (जिला पंचायत सदस्य),ओमप्रकाश साहू (बरपाली मंडल अध्यक्ष),नरेंद्र बिंझवार (फरसवानी मंडल अध्यक्ष),किशन साव (उरगा मंडल अध्यक्ष),झामलाल साहू (पि.व.मो. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य),किशन अग्रवाल,प्रदीप पटेल,अशोका कँवर (जनपद अध्यक्ष, करतला),अजय कँवर (जिला पंचायत प्रतिनिधि एवं भाजपा मंत्री), खिलावन मन्नेवार सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है