सतनाम धर्म के प्रवर्तक परम पूज्य गुरु घासीदास जी की जयंती ग्राम कछारडीह में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के जिला अध्यक्ष विजय बंजारे जी, अध्यक्षता युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष तेजराम चौलिक, विशेष अतिथि के तौर पर धरम पटेल जिला पंचायत प्रतिनिधि, पारस पटेल, राम भजन नायक,भागवत साहू,सेवक राम साहू, श्यामलाल साहू, मनोहर साहू, बेनु पटेल, गोवर्धन यादव की गरिमामयी की गरिमा में उपस्थिति में संपन्न हुआ.

कार्यक्रम की शुरुआत जैतखाम की पूजा अर्चना व बाबा गुरु घासी दास जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई. तत्पश्चात पंथी पार्टी हाथीगढ़ की अगुवाई में शोभायात्रा निकाली गई.
मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष विजय बंजारे ने सभा को संबोधित करते हुए सतनाम संस्कृति पर विस्तृत जानकारी देते हुए खानी,बानी,व सीयानी के बारे में बताया और बाबा जी के द्वारा दिए गए उपदेशों एवं संदेशों को स्वयं में आत्मसात करने की अपील की. वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे तेजराम चौलिक ने सभा को संबोधित करते हुए समस्त ग्राम वासियों को शिक्षा एवं नशा मुक्ति के क्षेत्र में कार्य करने का आग्रह किया.
जिला पंचायत प्रतिनिधि धरम पटेल ने गुरु पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सामाजिक सद्भावना बनाए रखने की अपील की. कार्यक्रम में पंथी पार्टी हाथीगढ़ की उत्कृष्ट प्रदर्शन ने सब का मन मोह लिया. कार्यक्रम का संचालन प्रेमलाल टंडन पूर्व सरपंच के द्वारा एवं आभार प्रदर्शन राकेश टंडन के द्वारा की गई. इस अवसर पर बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग उपस्थित थे.
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




