राजधानी से जनता तक कोरबा। कोरबा वनमंडल अंतर्गत बालको वन परिक्षेत्र के ग्राम गड़कटरा में अवैध वनोपज भंडारण की सूचना पर वन विभाग ने बड़ी छापामार कार्रवाई की है। मुखबिरों से मिली पुख्ता जानकारी के आधार पर की गई इस कार्रवाई में भारी मात्रा में बीजा/साल प्रजाति की लकड़ी एवं चिरान जब्त की गई है।


यह कार्रवाई वनमण्डलाधिकारी प्रेमलता यादव के आदेशानुसार तथा एसडीओ आशीष खेलवार के निर्देशन में संपन्न हुई। छापेमारी का नेतृत्व रेंजर जयंत सरकार एवं देवदत्त खांडे द्वारा किया गया।

वन विभाग की टीम ने सर्च वारंट के आधार पर ग्राम गड़कटरा स्थित तीन अलग-अलग घरों में तलाशी ली। तलाशी के दौरान—
हरीयर सिंह के घर से बीजा/साल प्रजाति के 46 नग चिरान,रामसाय के घर से 58 नग चिरान एवं 4 नग बीजा प्रजाति के लट्ठे,आनंद सिंह के घर से 53 नग चिरान बरामद किए गए।
कार्रवाई में कुल 161 नग चिरान व लट्ठे जब्त किए गए, जिनकी कुल मात्रा लगभग 3.37 घन मीटर आँकी गई है। जब्त लकड़ी का अनुमानित बाजार मूल्य 2 लाख रुपये से अधिक बताया जा रहा है।
इस संयुक्त कार्रवाई में बालको, पसरखेत, लेमरू एवं कोरबा परिक्षेत्र के अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे। वन विभाग ने बताया कि मामले में वन अधिनियम के तहत आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।वन विभाग की इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध लकड़ी तस्करी में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है।
Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com




