जिला प्रमुख नवीन दांदडें

सुकमा – भारत स्काउट गाइड जिला सुकमा की रोवर रेंजर की 50 सदस्यीय दल नेशनल रोवर रेंजर जंबूरी बालोद हेतु रवाना हुआ। भारत स्काउट गाइड द्वारा आयोजित 5 दिवसीय जंबूरी में शामिल होने के लिए निकले जिसे विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री शैलेन्द्र भदौरिया व एपीसी श्री आशीष राम एवं सहायक खेल अधिकारी श्री कमल कुमार कोसरिया ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। दल में प्रभारी श्रीमती धनेश्वरी निषाद, संदीप टंडन, लखन लाल चूरेंद्र शांति मरकाम अंजलि कश्यप, मंजुला कश्यप, रजिया खान एवं रोवर रेंजर का दल रवाना हुआ।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है
Post Views: 52




