जिला प्रमुख नवीन दांदडें

सुकमा – भारतीय जनता पार्टी संगठन में धनीराम यादव को जिला पिछड़ा वर्ग मोर्चा का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में हर्ष का माहौल है। उनकी नियुक्ति पर नेताओं, कार्यकर्ताओं और समाजजनों ने उन्हें बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
धनीराम यादव लंबे समय से संगठन के प्रति समर्पित रहकर कार्य कर रहे हैं। उनके अनुभव, संगठनात्मक क्षमता और समाज के प्रति प्रतिबद्धता को देखते हुए पार्टी ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। आशा व्यक्त की जा रही है कि उनके नेतृत्व में पिछड़ा वर्ग मोर्चा को नई मजबूती मिलेगी और संगठनात्मक कार्यों को नई दिशा प्राप्त होगी।
नवनियुक्त अध्यक्ष धनीराम यादव ने पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करेंगे तथा पिछड़ा वर्ग समाज के हितों के लिए लगातार कार्य करेंगे।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




