छुईखदान (जिला केसीजी)।

जिले में जुआ, सट्टा और अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए केसीजी पुलिस द्वारा लगातार सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में विगत तीन दिनों के भीतर छुईखदान पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 2 सटोरियों सहित 14 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हजारों रुपये नकद व जुआ सामग्री जब्त की है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार थाना दिवस के दौरान आमजनों से अपराध की सूचना देने की अपील की गई थी, जिसका असर अब जमीनी स्तर पर दिखाई देने लगा है। प्राप्त मुखबिर सूचनाओं के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।
पुलिस ने ग्राम लक्ष्मणपुर भांठापारा एवं वार्ड क्रमांक 03 बैरागीपारा, छुईखदान में रेड कर सट्टा-पट्टी लिखते हुए दिनेश तिवारी उर्फ दिना एवं भुवन शर्मा उर्फ पक्का को रंगेहाथ पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से सट्टा-पट्टी, डॉट पेन तथा ₹3010 नगद जब्त कर धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।

इसी प्रकार 9 जनवरी को पानी टंकी के पास टेकापार काला में दबिश देकर चार जुआरियों से ₹4100 तथा डुमराही खार, टेकापार के पास से चार अन्य जुआरियों से ₹4550 नगद जब्त किया गया। सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 3(2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की गई।
पुलिस ने 11 जनवरी को पुनः कार्रवाई करते हुए ग्राम घिरघोली, नदी किनारे राधेश्याम के खेत में जुआ खेलते हुए छह जुआरियों को गिरफ्तार किया। मौके से ₹7200 नगद एवं जुआ सामग्री बरामद की गई।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में जुआ-सट्टा, अवैध शराब एवं अन्य सामाजिक बुराइयों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। साथ ही आम नागरिकों से अपील की गई है कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैधानिक गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।




