पत्रकार-थनेश्वर बंजारे

छुरा/गरियाबंद – महासमुंद जिले के बाद अब गरियाबंद जिले में भी परीक्षा प्रश्नपत्र को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। परीक्षा में पूछे गए एक प्रश्न में भगवान श्रीराम के संदर्भ को लेकर सर्व हिंदू समाज में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है।

आरोप है कि प्रश्नपत्र में भगवान राम से जुड़ा आपत्तिजनक एवं तथ्यात्मक रूप से गलत प्रश्न शामिल किया गया, जिससे हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है।
इस मुद्दे को लेकर पहले जिला मुख्यालय गरियाबंद में विरोध दर्ज कराया गया, वहीं अब ब्लॉक मुख्यालय छुरा में भी आक्रोश फूट पड़ा। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संयुक्त तत्वावधान में छुरा नगर के स्वर्ण जयंती चौक के समीप शिक्षा विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा अधिकारी का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि परीक्षा जैसे संवेदनशील माध्यम में धार्मिक आस्था से जुड़े विषयों पर इस तरह की लापरवाही बेहद निंदनीय है। इससे न केवल समाज की भावनाएं आहत हुई हैं, बल्कि छात्रों में भी भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई है।
कार्यकर्ताओं ने मांग की कि मामले की तत्काल उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और प्रश्नपत्र तैयार करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो आंदोलन को जिलेभर में और उग्र रूप दिया जाएगा।
प्रदर्शन में भोला पांडेय, रामशरण पुरैना, पोषण सिन्हा, अभिषेक पांडेय, मनोज पटेल, शुभम निषाद, मुकेश यादव, एकलव्य शर्मा सहित विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस की मौजूदगी में प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
फिलहाल परीक्षा प्रश्नपत्र को लेकर उठा यह विवाद पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है और शिक्षा विभाग की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




