राजधानी से जनता तक कोरबा– जिले के प्राकृतिक पर्यटन स्थलों में प्रतिदिन हजारों की संख्या में पर्यटक पिकनिक मनाने पहुंच रहे हैं सतरेगा, बुका, नकिया, झोराघाट, गहनियां, खेतार, केंदई, कॉफी प्वाइंट, टाइगर प्वाइंट, देवपहरी जैसे कई खूबसूरत प्राकृतिक स्थल पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं। इन्हीं में एक अत्यंत रमणीय स्थल रानी झरिया भी शामिल है।

प्राकृतिक पिकनिक स्थलों की स्वच्छता बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। इसी उद्देश्य से कोरबा वनमण्डलाधिकारी श्री प्रेमलता यादव के निर्देशानुसार एसडीओ आशीष खेलवार के मार्गदर्शन में बालकों वन परिक्षेत्र अधिकारी जयंत सरकार अपने पकर्मचारियों के साथ एवं नोवा नेचर वेल्फेयर सोसाइटी एवं स्थानीय ग्रामीण समितियों के सहयोग से रानी झरिया में बड़े पैमाने पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।

इस अभियान के तहत पूरे क्षेत्र में व्यापक सफाई कार्य किया गया। सफाई के पश्चात समिति एवं ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित कर रानी झरिया को भविष्य में स्वच्छ बनाए रखने पर विस्तृत चर्चा की गई.कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों के लिए सल्पाहार एवं भोजन व्यवस्था की गई, जिसमें अजगरबहार एवं मखुरपानी क्षेत्र के ग्रामीणों ने भाग लिया और इस आयोजन से बेहद प्रसन्न नजर आए।

वन विभाग ने इस अवसर पर सभी पर्यटकों से अपील करते हुए कहा कि- “प्रकृति की सुंदरता को बनाए रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। गंदगी फैलाकर प्राकृतिक धरोहर को नष्ट न करें, बल्कि इसे संजोकर रखें।”
यह अभियान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम है, जो समाज में स्वच्छता और प्रकृति के प्रति जागरूकता को मजबूती प्रदान करेगा।
इस कार्यक्रम में कोरबा एसडीओ आशीष खेलवार, बालकों रेंजर जयंत सरकार, मुख्य लिपिक कृष्ण कुमार,जितेंद्र सारथी, वन प्रबंधन अध्यक्ष सतपल सिंह कंवर, जनप्रतिनिधि लवभूषण प्रताप कंवर, रितेश कुमार गुप्ता, कांति कुमार कंवर, सुशील कुमार कंवर, अनिल कंवर, ओमप्रकाश भारद्वाज, राम सिंह उइके, राजेश भारद्वाज, चेतन ध्रुव, संजय राठौर, उत्तम खूंटे, सुनील खड़िया, अनु चंद्र भास, गीता नेताम, अनिता कंवर, नोवा नेचर रेस्क्यु टीम राजू बर्मन, राकेश, कमलेश गोड, नरेश गोद, निशा बर्मन एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com




