कोरबा–चांपा मार्ग पर स्थित ऐतिहासिक एवं प्राचीन धार्मिक आस्था स्थल मड़वारानी मंदिर के दर्शन को जा रहे ऑटो सवार यात्रियों की जान उस वक्त आफत में फंस गई, जब पहाड़ पर चढ़ाई के दौरान ऑटो में अचानक आग लग गई। हालांकि समय रहते यात्रियों ने ऑटो से कूदकर अपनी जान बचा ली, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

जानकारी के अनुसार, कोरबा–चांपा मार्ग पर कोरबा शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर पहाड़ पर विराजमान माता के दर्शन के लिए ऑटो चालक परिवार सहित जा रहा था। जैसे ही ऑटो चढ़ाई पर पहुंचा, अधिक दबाव के कारण पेट्रोल पाइप फट गया। इंजन के अधिक गर्म होते ही ऑटो में आग भड़क उठी और कुछ ही पलों में वाहन धू-धू कर जलने लगा।

ऑटो चालक ने बताया कि पहाड़ी चढ़ाई के दौरान वाहन ऊपर नहीं चढ़ पा रहा था, इसी दौरान तकनीकी खराबी के चलते आग लगी। पहाड़ पर होने के कारण आग बुझाने की कोई सुविधा तत्काल उपलब्ध नहीं थी। सूचना मिलने पर उरगा थाना पुलिस को अवगत कराया गया, लेकिन दमकल वाहन के पहुंचने से पहले ही ऑटो पूरी तरह जलकर राख हो गया।
घटना की सूचना पर उरगा थाना प्रभारी राजेश तिवारी और 112 की टीम मौके पर पहुंची। वहीं प्रतीक चतुर्वेदी ने बताया कि पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया है और राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
आगजनी के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिससे कुछ समय के लिए मार्ग पर आवागमन बाधित रहा। बाद में स्थिति सामान्य कर यातायात बहाल कर दिया गया। घटना ने एक बार फिर पहाड़ी मार्गों पर पुराने व ओवरलोड वाहनों से यात्रा के जोखिम को उजागर किया है।
Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



