दीनदयाल यदु / जिला ब्यूरो चीफ
खैरागढ़।
ऑनलाइन जुआ और सट्टा के खिलाफ खैरागढ़ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई ने अंतरराज्यीय सट्टा माफिया की जड़ों को हिला कर रख दिया है। हरियाणा के गुरुग्राम से संचालित करोड़ों रुपये के ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने कुख्यात “शिवा बुक” ऑनलाइन सट्टा एप की ब्रांच को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है। इस सनसनीखेज कार्रवाई में मौके से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि पूरे प्रकरण में अब तक 13 आरोपी जेल की सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं।
*नाम बदलकर चल रहा था जुए का धंधा*
जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि आरोपी पुलिस से बचने के लिए “शिवा बुक” का नाम बदलकर “100 पैनल” और “फेयर प्ले” के नाम से ऑनलाइन बैटिंग और सट्टा संचालित कर रहे थे। यह संगठित गिरोह देश के कई राज्यों में फैला हुआ था और आम लोगों—खासतौर पर युवाओं—को जुए की लत में झोंककर करोड़ों रुपये की अवैध कमाई कर रहा था।
*करोड़ों के लेन-देन का खुलासा पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से*
₹1.13 लाख नकद व बैंक राशि,
19 मोबाइल फोन,
2 लैपटॉप,
14 सिम कार्ड,
3 एटीएम कार्ड
वाई-फाई राउटर
जैसे अहम इलेक्ट्रॉनिक और वित्तीय सबूत जप्त किए हैं।
बैंक खातों की जांच में 8 से 10 करोड़ रुपये के संदिग्ध ट्रांजेक्शन सामने आए हैं। ऑनलाइन जुआ में प्रयुक्त 7 बैंक खातों को तत्काल सीज कर दिया गया है।
देशभर में फैला नेटवर्क
गिरफ्तार आरोपियों में भिलाई, जिला शक्ति (छत्तीसगढ़) और दरभंगा (बिहार) के निवासी शामिल हैं, जो एक मल्टीस्टोरी इमारत में बैठकर पूरे देश में सट्टा नेटवर्क चला रहे थे। तकनीक और डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल कर यह गिरोह कानून को खुली चुनौती दे रहा था।
पुलिस का सख्त संदेश
पुलिस अधीक्षक केसीजी के निर्देश पर जिले में जुआ, सट्टा और अन्य अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार सख्त अभियान चलाया जा रहा है।
*पुलिस का कहना है कि—*
“ऑनलाइन जुआ-सट्टा के इस गोरखधंधे में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।”
फिलहाल विवेचना जारी है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य बड़े नामों, फाइनेंसरों और टेक्निकल ऑपरेटर्स पर भी जल्द शिकंजा कसने की तैयारी है।



