भाजपा नेता झामलाल साहू ने प्रधानमंत्री व राष्ट्रीय राज मार्ग परिवहन मंत्री को लिखा पत्र, गंभीर आरोप लगाते हुए बंद करने की मांग
कोरबा राष्ट्रीय राजमार्ग कोरबा–चाम्पा (एनएच-149बी) अंतर्गत जमनीपाली में संचालित टोल प्लाजा को लेकर गंभीर आरोप सामने आए हैं। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जनपद सदस्य झामलाल साहू ने टोल प्लाजा को नियमों के विपरीत बताते हुए इसे आमजन से “खुलेआम लूट” करार दिया है। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय राज मार्ग परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी, NHAI के अध्यक्ष दिल्ली को पत्र लिखकर टोल प्लाजा को तत्काल बंद करने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि मांग की अनदेखी होने पर वे जनहित में उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाने को विवश होंगे। उनके पत्र से एनएचएआई महकमे में खलबली मची हुई है।
प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में श्री साहू ने उल्लेख किया है कि छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में उरगा से सारंगाव तक एनएच-149बी पर जमनीपाली टोल प्लाजा संचालित है, जबकि यह दो निकटवर्ती टोल प्लाजा के बीच केवल 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। उन्होंने बताया कि जमनीपाली से उरगा भारतमाला टोल प्लाजा (प्रक्रियाधीन) की दूरी लगभग 25 किलोमीटर है, वहीं केसला टोल प्लाजा (सारंगाव–सक्ती रोड) की दूरी 35 किलोमीटर है। ऐसे में भारत सरकार के शुल्क नियम, 2008 के अनुसार दो टोल प्लाजा के बीच न्यूनतम 60 किलोमीटर की अनिवार्य दूरी के प्रावधान का स्पष्ट उल्लंघन हो रहा है।
श्री साहू ने आरोप लगाया कि इस टोल प्लाजा के कारण स्थानीय वाहन चालकों के साथ अन्याय हो रहा है और विभागीय अधिकारियों के संरक्षण में ओवरलोडिंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि टोल का संचालन निष्पादित अनुबंध के अनुरूप नहीं किया जा रहा है, जिसके प्रमाण उपलब्ध हैं।
सूचना के अधिकार के तहत एनएचएआई से प्राप्त जानकारी का हवाला देते हुए श्री साहू ने बताया कि टोल प्लाजा में कार्यरत कुशल कर्मचारी (टीसी) का निर्धारित वेतन 19,710 रुपये तथा सुपरवाइजर का वेतन 23,840 रुपये है, लेकिन हकीकत में इन्हें मात्र 10 से 12 हजार रुपये ही भुगतान किया जा रहा है। इससे भारत सरकार को भ्रामक जानकारी दी जा रही है, जो गंभीर अनियमितता की श्रेणी में आता है।
पत्र में उन्होंने मांग की है कि भारत सरकार के शुल्क नियम 2008 का पालन करते हुए जमनीपाली टोल प्लाजा को स्थानीय जनहित में तत्काल पूर्णतः बंद किया जाए तथा ओवरलोडिंग के नाम पर हो रही अवैध वसूली को रोका जाए। साथ ही दोषी अधिकारियों और टोल संचालक के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाए।
भाजपा नेता झामलाल साहू ने स्पष्ट किया है कि यदि एनएच-149बी के जमनीपाली टोल प्लाजा को नियमों के तहत तत्काल बंद नहीं किया गया, तो वे जनहित में उच्च अथवा सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर करेंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित प्राधिकरण की होगी।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




