कबाड़ की आड़ में चोरी का काला खेल: लालघाट में अवैध दुकान बेखौफ, कार्यवाही पर उठे सवाल 

बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत लालघाट इलाके में अवैध कबाड़ कारोबार का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। स्थानीय रहवासियों के अनुसार, यहां कबाड़ की आड़ में चोरी का लोहा खुलेआम खरीदा और बेचा जा रहा है, जिससे क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है।

बताया जा रहा है कि उक्त दुकान का संचालन रंजीत साहू द्वारा किया जा रहा है, जहां किताब, प्लास्टिक और पुट्ठे के नाम पर चोरी का लोहा खपाया जा रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि जिले में अवैध कबाड़ कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए हैं, इसके बावजूद यह दुकान बेखौफ संचालित हो रही है।

गौरतलब है कि हाल ही में जिले की कई नामी कबाड़ दुकानों को सील कर कड़ी कार्रवाई की गई थी, जिससे यह संकेत गया था कि अवैध कारोबार के खिलाफ प्रशासन सख्त रुख अपनाए हुए है। लेकिन लालघाट स्थित इस दुकान पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होना कई सवाल खड़े करता है। स्थानीय लोगों में यह चर्चा है कि क्या यह दुकान किसी विशेष संरक्षण में चल रही है, या फिर कानून का अमल केवल चुनिंदा स्थानों तक ही सीमित है।

क्षेत्रवासियों का कहना है कि दुकान खुलने के बाद से मोहल्ले में चोरी की घटनाओं में तेजी आई है। रात के समय संदिग्ध आवाजाही, शोर-शराबा और असामाजिक तत्वों की मौजूदगी से माहौल भयग्रस्त हो गया है। महिलाओं और बुजुर्गों में असुरक्षा की भावना गहराती जा रही है।

स्थानीय रहवासियों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस अवैध कबाड़ के गोरखधंधे की निष्पक्ष जांच कर तत्काल कार्रवाई की जाए। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कठोर कदम नहीं उठाए गए, तो अपराधियों के हौसले और बुलंद होंगे तथा इलाके की शांति व्यवस्था पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है