राजधानी से जनता तक बलौदाबाजार जिले में गुरुवार को एक इस्पात संयंत्र में हुए भीषण हादसे ने कई घरों के चिराग बुझा दिए। भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के ग्राम बकुलाही स्थित इस्पात संयंत्र में क्लिनिकल फर्नेस के दौरान हुए जोरदार विस्फोट में छह मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
हादसे के बाद संयंत्र परिसर में चीख-पुकार और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मजदूरों के साथ काम कर रहे साथी स्तब्ध रह गए, वहीं घटना की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
सूचना मिलते ही कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता सहित प्रशासन और पुलिस की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। गंभीर रूप से घायल मजदूरों को पहले भाटापारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया।
इस दर्दनाक घटना पर मंत्री टंक राम वर्मा ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मजदूरों की मौत बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हादसा किन परिस्थितियों में हुआ, संयंत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे या नहीं—इन सभी बिंदुओं की निष्पक्ष और गंभीर जांच कराई जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
कलेक्टर दीपक सोनी और एसपी भावना गुप्ता ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि इस दुर्घटना में छह मजदूरों की जान चली गई है और चार मजदूर घायल हैं। प्रशासन पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है और मामले की जांच जारी है। संयंत्र प्रबंधन से भी आवश्यक पूछताछ की जा रही है।
Author: Ishwar Naurange
🗞️ दैनिक राजधानी से जनता तक — राजधानी की सत्ता, प्रशासन और नीति-निर्णयों की हर सच्चाई सीधे जनता तक पहुँचाने का संकल्प। जनहित, ज़मीनी मुद्दे, सामाजिक सरोकार और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारी पहचान। ✍️ सच के साथ, जनता के पक्ष में।




