शिवसागरपुर विजेता, सेंधोंपारा उपविजेता, दिलसाय मरपच्ची की प्रस्तुति ने बांधा समां।
मोहन प्रताप सिंह
राजधानी से जनता तक, सोनगरा:– ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने और युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सोनगरा मिनी स्टेडियम में आयोजित आधार कार्ड फुटबॉल प्रतियोगिता का आज उत्साहपूर्ण और अनुशासित समापन हुआ। इस शानदार आयोजन में खेल, संस्कृति और जनभागीदारी का अद्भुत संगम देखने को मिला, जिसने पूरे क्षेत्र को उत्सवमय बना दिया।

प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में शिवसागरपुर और सेंधोंपारा की टीमों के बीच जोरदार संघर्ष हुआ। दोनों टीमों ने शुरुआत से अंत तक आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन निर्धारित समय तक कोई भी टीम निर्णायक बढ़त नहीं बना सकी। इसके बाद दर्शकों को रोमांचक पेनल्टी शूटआउट में भाग्य का निर्णय देखने को मिला। शिवसागरपुर ने शानदार तालमेल और आत्मविश्वास का परिचय देते हुए 4–1 से जीत दर्ज की, जबकि सेंधोंपारा को उपविजेता बनने की संतुष्टि मिली।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शिवसागरपुर के गोलकीपर मधुसूदन को मिला, जिन्होंने कई महत्वपूर्ण बचाव कर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं, पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए राजाराम (सेंधोंपारा) को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया, जो उन्हें ग्राम पंचायत सोनगरा की सरपंच कृष्णा सिंह ने प्रदान किया।
विजेता टीम को ₹8,000 और उपविजेता को ₹4,000 की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। मैच को निष्पक्ष और सुचारु रूप से संपन्न कराने में रेफरी ललित, भागवत सिंह, रूपेश और बिट्टू की अहम भूमिका रही, जिनकी निर्णय क्षमता की खिलाड़ियों और दर्शकों ने सराहना की।
समापन समारोह में दिलसाय मरपच्ची एवं उनके साथियों ने मनमोहक कर्मा नृत्य और पारंपरिक लोकगीतों की प्रस्तुति दी, जिससे पूरा स्टेडियम सांस्कृतिक रंग में रंग गया। इस दल ने हाल ही में रायपुर में आयोजित शासकीय कर्मा प्रतियोगिता में उपविजेता और सूरजपुर में आयोजित प्रतियोगिता में विजेता का खिताब जीता था। उनकी प्रस्तुति पर दर्शकों ने जोरदार तालियों से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
आयोजकों ने प्रतियोगिता की सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए सभी खिलाड़ियों, अतिथियों, रेफरी, सांस्कृतिक कलाकारों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं में छिपी खेल प्रतिभाओं को उजागर करना, नशामुक्ति और अनुशासन का संदेश देना तथा खेल के माध्यम से आपसी भाईचारे को मजबूत करना था, जिसमें यह प्रतियोगिता पूर्णतः सफल रही। समारोह का मंच संचालन मंडल संयोजक रंजय सिंह द्वारा प्रभावशाली ढंग से किया गया।
इस अवसर पर राजेश पोर्ते, शिवनंदन पैकरा, कृष्णा सिंह, शरद चंद्र द्विवेदी, बालेश्वर सिंह, विजय सोनी, राकेश राजवाड़े, सोमारसाय सिंह, गोवर्धन सिंह मरकाम, अनुराग द्विवेदी, पारस सिंह, पीतांबरी पैकरा, शिवशंकर सिंह, श्यामाचरण, राम सिंह, पवन बरगाह, सुखदेव, पवन राम, बईगा मुन्ना सिंह, विनोद सिंह, मूलधर सहित हजारों की संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
Author: Mohan Pratap Shingh
Post Views: 29




