कोंटा साप्ताहिक बाज़ार में शिव-नारायण भोजन का पावन आयोजन

सुदूर वनांचलों से आए ग्रामीणों के लिए मंदिर ट्रस्ट की सराहनीय पहल

जिला प्रमुख नवीन दांदडें

सुकमा – कोंटा श्री माणिकेश्वर की पावन धरती कोंटा के साप्ताहिक बाज़ार में सुदूर वनांचलों से आए ग्रामीण भाई-बहनों के लिए पी. विजय जी की प्रेरणा से श्री श्री श्री माणिकेश्वर मंदिर ट्रस्ट, कोंटा के तत्वावधान में शिव-नारायण भोजन का भव्य एवं पुण्यकारी आयोजन किया गया।
इस सेवा कार्य में विशेष रूप से श्री अरविंद नेताम जी के सुपुत्र श्री अमित नेताम जी ने अन्नदान वितरण कर मानव सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने इस पावन अन्न सेवा का लाभ लिया।
यह आयोजन मात्र भोजन वितरण तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह सनातन संस्कृति की उस शाश्वत परंपरा का सजीव प्रतीक बना, जहाँ सेवा, समर्पण और करुणा के माध्यम से मानवता की सच्ची साधना की जाती है।
आयोजन के दौरान यह भाव स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुआ कि
“निस्संदेह, मानव सेवा में ही ईश्वर की सच्ची आराधना निहित है।”
सेवा ही साधना है और साधना ही जीवन—इस भाव के साथ मंदिर ट्रस्ट द्वारा किया गया यह सेवा कार्य समाज के लिए प्रेरणास्रोत बन गया है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है