जिला प्रमुख नवीन दांदडें
सुकमा – ब्लॉक मुख्यालय छिन्दगढ़ के ग्राम पंचायत पालेम में देशभक्ति के स्वर से पालेम माध्यमिक विद्यालय परिसर गूंज उठा, जब राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा में समर्पित बी/188 वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) द्वारा ग्राम पालेम के माध्यमिक विद्यालय परिसर में भव्य ‘वन्दे मातरम्’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सीआरपीएफ के जवानों द्वारा विद्यालय के बच्चों में राष्ट्रवाद की भावना को सुदृढ़ करना तथा देश के लिए बलिदान देने वाले वीर शहीदों की स्मृति को नमन करना था।
कार्यक्रम का आयोजन श्री भवेश चौधरी, कमाण्डेन्ट–188 बटालियन के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्री के. के. चन्द्रा (सहायक कमाण्डेन्ट), निरीक्षक सुधीर कुमार, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं तथा बी/188 समवाय के सभी अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री के. के. चन्द्रा, सहायक कमाण्डेन्ट ने कहा कि ‘वन्दे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि हमारी राष्ट्रीय अस्मिता, एकता और कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक है।’ उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ का प्रत्येक जवान ‘राष्ट्र प्रथम’ के संकल्प के साथ चौबीसों घंटे देश सेवा में तत्पर रहता है।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं तथा उन्हें चॉकलेट व टॉफी का वितरण किया गया। पूरे परिसर में ‘भारत माता की जय’ के नारों से देशभक्ति का माहौल बन गया।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




