जिला प्रमुख नवीन दांदडें
सुकमा – ब्लॉक मुख्यालय ग्राम पंचायत छिंदगढ़ में बच्चों की सुविधा और आंगनबाड़ी केंद्रों की मूलभूत व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से दरी वितरण किया गया। ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती सुखमती राजेश पुजारी एवं सचिव लक्ष्मण कश्यप के द्वारा पंचायत अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को दरी प्रदान की गई।
इस अवसर पर सरपंच श्रीमती सुखमती राजेश पुजारी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में अध्ययनरत छोटे बच्चों को बैठने की बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराना पंचायत की प्राथमिकता है। दरी वितरण से बच्चों को साफ-सुथरा और सुरक्षित वातावरण मिलेगा।
सचिव लक्ष्मण कश्यप ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा समय-समय पर आंगनबाड़ी केंद्रों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि बच्चों के पोषण, शिक्षा और देखभाल में कोई कमी न रहे।
दरी वितरण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं उपस्थित रहीं और उन्होंने पंचायत के इस प्रयास के लिए आभार व्यक्त किया।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




