दीनदयाल यदु/जिला ब्यूरो चीफ
खैरागढ़ । रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय एवं शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय खैरागढ़ के संयुक्त तत्वावधान में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2026 का आयोजन संस्था प्रमुख डॉ ओपी गुप्ता के मार्गदर्शन में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में दोनों महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष विकेश गुप्ता एवं मोनिका रजक के करकमलों से उद्घाटन हुआ। अतिथि के रूप में महाविद्यालय के पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष कमलेश कोठले जी भी उपस्थित रहे। विकेश गुप्ता ने विद्यार्थियों से अपील किया कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए क्योंकि हार -जीत खेल का हिस्सा है। सुश्री मोनिका रजक ने ईमानदारी और समर्पण का परिचय देने पर जोर दिया। प्राचार्य डॉ ओपी गुप्ता ने अधिक से अधिक खिलाड़ियों को खेल में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही इस आयोजन को महाविद्यालय परिवार के लिए गौरवशाली क्षण बताया। इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व क्रीड़ा प्रभारी जे के वैष्णव ने वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन 2026 में कहा कि छात्र छात्राओं को खेलने से अपने प्रतिद्वंद्वी से आगे बढ़ने की सीख मिलती है। महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ जितेंद्र कुमार साखरे ने विजयी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं और हारने वाले खिलाड़ियों को फिर से मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के समापन में विजयी खिलाडियों को मेडल और प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस गतिविधि में खेल अधिकारी टेकराम यशपाल जंघेल, सतीश माहला,डाॅ. मेधाविनी तुरे, डॉ. उमेंद कुमार चंदेल, डॉ. परमेश्वरी कुंभज टांडिया सहित दोनों ही महाविद्यालय के छात्र – छात्राएं और समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।




