जिले में दिख रहा ‘‘37 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ का असर, नियमित जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ की जा रही आवष्यक कार्यवाही
चन्द्रदीप यादव/राजधानी से जनता तक/बलरामपुर रामानुजगंज
बलरामपुर :- बलरापमुर.रामानुगंज जिला अंतर्गत पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के मार्गदर्षन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विष्व दीपक त्रिपाठी के निर्देषन में ‘‘37 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ का आयोजन दिनांक 01जनवरी 2026 से 31जनवरी 2026 तक किया गया है।
जिसके तहत जिला बलरामपुर रामानुजगंज के समस्त अनुभाग मुख्यालयों में पुलिस की टीम द्वारा लगातार यातायात जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है तथा आमजन से यातायात नियमों का पालन करने अपील कि जा रही है। साथ ही यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है।
इसी कड़ी में दिनांक 23जनवरी 2026 को थाना रामानुजगंज क्षेत्र में बुलेट मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 15 सीजी 7700 के चालक ताहा अंसारी पिता मुमताज अंसारी उम्र 19 वर्ष निवासी रामानुजगंज वार्ड क्रमांक 12, जिला बलरामपुर के द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल का साइलेंसर मॉडिफाई कराकर चलाते हुए पाए जाने पर विधिवत धारा 182 (ए )(4 )मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चलानी कार्यवाही करते हुए ₹5000 का समान शुल्क काटा गया है, तथा वाहन से तत्काल सायलेंसर निकलवाया गया।
बलरामपुर पुलिस द्वारा आमजन से याताायत नियामों का पालन करने नाबालिकों को वाहन नहीं चलाने, दो पहिया वाहन में त्रीपल सवारी ना चलने, सीट बेल्ट एवं हेलमेट का प्रयोग करने एवं वाहन संबंधीत दस्तावेजों को पास रखने समझाइश दी गई।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




