दीनदयाल यदु/जिला ब्यूरो चीफ
छुईखदान । भारत के सबसे बड़े राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर शहीद नगरी छुईखदान में इस बार गौरव नहीं, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही और लोकतांत्रिक अपमान की तस्वीर सामने आई है। फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित शासकीय गणतंत्र दिवस समारोह के आमंत्रण पत्र से नगर पंचायत अध्यक्ष का नाम गायब होना पूरे नगर में आक्रोश का कारण बन गया है।
इस चूक को लेकर नगर के जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिकों और आम नागरिकों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि जिस नगर में कार्यक्रम आयोजित हो रहा है, उसी नगर के निर्वाचित अध्यक्ष की अनदेखी लोकतंत्र की मूल भावना पर सीधा प्रहार है।
नगर के वरिष्ठ नागरिक संजय महोबिया ने इस मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि यह सिर्फ एक नाम छूटने का मामला नहीं, बल्कि जनादेश और जनप्रतिनिधि के सम्मान का अपमान है।
वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सज्जाक खान ने प्रशासन से तत्काल सुधार की मांग करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष का नाम कार्यक्रम में विधिवत शामिल करने का आग्रह किया है।
*परंपरा तोड़ने का आरोप, राज्यपाल तक शिकायत की चेतावनी*
पार्षदों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि परंपरानुसार नगर पंचायत अध्यक्ष कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हैं, जबकि जनपद पंचायत अध्यक्ष मुख्य अतिथि होते हैं। इसके बावजूद आमंत्रण पत्र में नगर अध्यक्ष का नाम न होना नियमों की अवहेलना और सुनियोजित उपेक्षा को दर्शाता है।
पार्षद प्रकाश महोबिया, मनीष कोचर, प्रेम सिंह पाल, संजू नेताम सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने इसे प्रशासन की गंभीर लापरवाही बताते हुए चेतावनी दी कि यदि तत्काल सुधार नहीं हुआ, तो मामले की शिकायत राज्यपाल तक की जाएगी।
*शहीदों की नगरी की गरिमा पर चोट*
उल्लेखनीय है कि छुईखदान वह नगर है जिसने राज्य और देश को सबसे अधिक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दिए हैं। ऐसे गौरवशाली और बलिदानी इतिहास वाली नगरी में गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर इस तरह की चूक को नगरवासियों ने शहीदों के सम्मान के खिलाफ बताया है।
यहां गणतंत्र दिवस को दीपावली, होली और ईद से भी अधिक श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है। ऐसे में निर्वाचित नगर अध्यक्ष की उपेक्षा को नगर की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाला कदम माना जा रहा है।
*एसडीएम को सौंपा ज्ञापन*
पूरे मामले को लेकर नगर पंचायत छुईखदान के पार्षदों एवं नगरवासियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि नगर पंचायत अध्यक्ष का नाम तत्काल आमंत्रण पत्र में शामिल कर सार्वजनिक रूप से संशोधित आमंत्रण पत्र जारी किया जाए।
ज्ञापन सौंपते समय पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राज गिरिराज किशोर दास, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजय महोबिया, जिला कांग्रेस महामंत्री सज्जाक खान, उपाध्यक्ष प्रकाश महोबिया, मनीष कोचर, प्रेम सिंह पाल, संजू नेताम, शैलेन्द्र तिवारी सहित कांग्रेस कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।
नगर में इस मुद्दे को लेकर राजनीतिक और सामाजिक माहौल पूरी तरह गरमा चुका है, और अब निगाहें प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।




